
भोंपूराम खबरी। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमला बहादुर रोड पर सिडकुल ढाल के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पप्पू वर्मा (42 वर्ष) पुत्र फतेह बहादुर वर्मा के रूप में की है।

मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का निवासी था और पिछले 10 वर्षों से ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 4 में परिवार सहित रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का घेराव कर बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोटों के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि पप्पू वर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मृतक अपने पीछे दो बेटियां और एक 14 साल का बेटा छोड़ गया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों का सुराग लग सके। साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। सिडकुल जैसे व्यस्त इलाके के समीप शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।


