
भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। शहर से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। पढ़ाई में अत्यंत मेधावी और देश सेवा का सपना देखने वाले 22 वर्षीय युवक सचिन पलड़िया ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, सचिन पलड़िया मूल रूप से ग्राम सभा पिन्नौरा ट्यूना गांव, छोटा कैलाश निवासी हरिश्चंद्र पलड़िया का पुत्र था। वह वर्तमान में हल्द्वानी के छड़ैल क्षेत्र में अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। यहीं से उसने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बीए की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि सचिन बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होनहार था। उसने हाईस्कूल परीक्षा में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 23वीं रैंक हासिल की थी। इतना ही नहीं, वह देश की सेवा करना चाहता था और इसी लक्ष्य के तहत उसने सीडीएस (कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज) की लिखित परीक्षा भी सफलतापूर्वक पास कर ली थी।
शनिवार को परिजनों को उस समय चिंता हुई, जब दोपहर के बाद भी सचिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोपहर करीब 12:30 बजे सचिन को बरामदे में रखी दराज से स्टूल निकालते हुए देखा गया, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां सचिन रस्सी के फंदे से लटका मिला।
परिजन तुरंत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते जवान बेटे की मौत से परिवार गहरे सदमे में है और घर में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में रिश्तेदारों और परिचितों की भारी भीड़ जुटी रही। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


