Sunday, January 18, 2026

यहां गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा _तीसरी मौत,लोगों में आक्रोश

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखण्ड में नैनीताल के धारी ब्लॉक में गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा। अल्प समय में हिंसक वन्यजीव द्वारा मारी गई तीसरी महिला से ग्रामीणों में आक्रोश। वन विभाग गुलदार की तलाश में जुटा।

नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक स्थित खुटियानाला निवासी 35 वर्षीय गंगा देवी को गुलदार ने मार दिया। गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्रामीणों को गंगा देवी का आधा खाया शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस, वन विभाग और राजस्व की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। नैनीताल जिले ल् पहाड़ी गांवों में लगातार तीसरी घटना होने के बावजूद वन विभाग गुलदार को पकसने में असफल होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

इससे पहले भी बीती 26 दिसंबर को धारी के दीनी तल्ली में हेमा बरगली को गुलदार ने मार डाला था। विगत 30 दिसंबर को खन्स्यु के चमोली गांव में गुलदार ने चारा और लकड़ी लेने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया था।

Read more

Local News

Translate »