Thursday, January 1, 2026

यहां सड़क हादसे में भाजपा नेता के बेटे की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। थर्टी फर्स्ट और नए साल की दरम्यानी रात भी एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। बुधवार देर रात पंतनगर क्षेत्र में हुए हादसे में भाजपा नेता के बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बेनी पंतनगर निवासी 23 वर्षीय इरफान पुत्र निसार अहमद बुधवार रात बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नगला की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से मधुपालन के पास उसकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर 27 वर्षीय ट्विंकल पुत्र राजकुमार, बाबू और 28 वर्षीय सुभाष पुत्र वीरपाल सवार थे, जो सभी टीडीसी कॉलोनी, हल्दी के निवासी हैं।

हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान इरफान ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया गया है कि मृतक इरफान के पिता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री हैं। मामले में एसआई हेम सिंह डगरिया ने बताया कि घायल युवकों का उपचार जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »