Thursday, January 1, 2026

यहां घर में लगी आग, 19 वर्षीय युवती की जलकर हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। रामगढ़ ब्लॉक के दियारी गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लगने से 19 वर्षीय युवती की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसे बचाने पहुंचे पिता आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

जानकारी के अनुसार दियारी निवासी गोविंद लाल के मकान में रात करीब 11 बजे एक कमरे में अचानक आग भड़क उठी। उस वक्त उनकी 19 वर्षीय पुत्री मीना आर्य कमरे के भीतर मौजूद थीं, जबकि गोविंद लाल पास के कमरे में खाना खा रहे थे। आग की लपटें देखकर पिता ने बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह खुद भी बुरी तरह झुलस गए।

आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। गंभीर रूप से झुलसी मीना आर्य को तत्काल सीएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आग पर काबू पाने के लिए अल्मोड़ा से अग्निशमन वाहन बुलाया गया। ग्रामीणों तथा पुलिस कर्मियों आनंद राणा, विजय अगारी और गोपाल बष्टि की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।

क्वारब चौकी के एसआई मनोज अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

Read more

Local News

Translate »