
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। अंकिता हत्या कांड के मामले में कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया में कुछ वीआइपी और सफेदपोश के शामिल होने के आरोप की खबर वायरल हुई तो यह मामला तूल पकड़ लिया है। विपक्ष अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।इसके लिए कांग्रेस धरना प्रदर्शन और रैली भी निकल रही है।

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर आज व्यापार मंडल रुद्रपुर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने समर्थकों के साथ खेड़ा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में हवन किया।इसके बाद अपने साथी अभिमन्यु के साथ सिर का मुंडन कराया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर नारेबाजी की।अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थि वंनतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं।
18 सितंबर 2022 को वह लापता हो गई थी।एक सप्ताह बाद अंकिता का शव चीला शक्ति नहर से बरामद हुआ था।इस मामले में तीन लोगों पर अंकिता के अपहरण और हत्या के आरोप में केस दर्ज है।कुछ दिन से इंटरनेट मीडिया में इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने के आरोप की खबर वायरल हुई तो मामला तूल पकड़ लिया है।अब देखना है कि जिस तरह विपक्ष मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहा है, सरकार क्या कदम उठाती है?इस पर लोगों की नजर है।लोगों का कहना है कि अंकिता सिर्फ पहाड़ की बेटी नहीं है,बल्कि देश की बेटी है और इसे हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। इस मौके पर मोहन खेड़ा,अर्जुन विश्वास, मोनिका ढाली,सौरभराज बेहड़, नाजिया, इंद्रजीत सिंह, उमा सरकार,विकास मलिक आदि मौजूद थे।


