
भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार 18 दिसंबर 2025 को उस समय की गई, जब आरोपी अधिकारी पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की मान्यता से जुड़े औपबंधिक नवीनीकरण प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था। मामले में सह अभियुक्त के रूप में मुकेश, प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर, श्यामपुरा, हरिद्वार का नाम भी सामने आया है, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने का आरोप है।

वादी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद सतर्कता विभाग ने योजना बनाकर जाल बिछाया और तय रकम लेते ही खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर धर दबोचा। सतर्कता विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मान्यता नवीनीकरण जैसे संवेदनशील कार्यों में भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है और पूरे प्रकरण की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। सतर्कता विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।


