
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। आरटीओ चालान के नाम पर फर्जी एपीके फाईल भेजकर साईबर ठगों ने खाताधारक का मोबाइल हेक कर लिया उसके बाद खाते से 22.93 लाख रूपये उड़ा लिये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने साईबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 14/3 ब्लाक-एफ, जज फार्म हल्द्वानी निवासी उमेश कुमार उमेश कुमार वाष्णेय पुत्र स्व0 याद राम ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, रूद्रपुर में में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक बचत खाता से दिनांक 12 से 14 दिसंबर 2025 के बीच 22,93,001 रुपये उड़ा लिये गये।

उमेश कुमार ने अपनी तहरीर में कहा कि दिनांक 14 दिसंबर की शाम को उनके मोबाइल पर विभिन्न प्रकार के ओटीपी और मैसेज आए, जिनमें कुछ ड्रीम 11 से संबंधित भी थे। शुरुआत में उन्होंने इन संदेशों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद मैसेज चेक करने पर उन्हें अपने खाते से पैसे कटने का पता चला। उन्होंने तुरंत एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर अपना खाता लॉक करवा दिया। अगले दिन 15 दिसंबर को बैंक जाकर अपनी स्टेटमेंट चेक करने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते से 21 लाख रुपये की एफडी राशि और 83,855 रुपये ब्याज सहित कुल 22,93,855 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि उनके खाते से कुल 12 ऑनलाइन लेनदेन किए गए, जिनमें आईएमपीएस, आरटीजीएस और यूपीआई के माध्यम से बड़ी राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई। पीड़ित ने बताया कि यह धोखाधड़ी उनके मोबाइल में स्थापित एक एपीके फाइल आरटीओ चालान के कारण हुई, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9 दिसंबर को उनके वाट्सएप पर भेजा था। उन्होंने बताया कि उक्त एप्लिकेशन के माध्यम से साइबर अपराधियों ने उनके फोन का अनधिकृत एक्सेस प्राप्त कर बैंक खाते में ट्रांजेक्शन किया और उनकी बैंक मेल आईडी बदल दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


