Saturday, December 20, 2025

यहां विवाह समारोह से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोपाटा सड़क पर ढलान पर खड़ी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। वहीं एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मोपाटा गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद चौड़ और कोटेड़ा गांव के पांच लोग लौट रहे थे। सभी लोग लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे और चौड़ गांव निवासी नारायण सिंह की कार में सवार हुए। बताया गया कि कार ढलान पर खड़ी थी और जैसे ही लोग बैठना शुरू हुए, वाहन अचानक पीछे की ओर खिसक गया और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे के समय कार चालक वाहन में बैठा भी नहीं था।

दुर्घटना में चौड़ गांव की बसंती देवी (38), पत्नी कुंवर सिंह, और मोहनी देवी (48), पत्नी स्व. मान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसी गांव के भजन सिंह (65), पुत्र वादर सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हादसे में ज्योति (22), निवासी कोटेड़ा गांव और खिलाप सिंह, निवासी चौड़ गांव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का प्राथमिक उपचार देवाल स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

Read more

Local News

Translate »