Friday, December 19, 2025

दिल्ली ब्लास्ट : संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, पुलवामा से है संदिग्ध का नाता

Share

भोंपूराम खबरी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक आई-20 कार में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हैं। घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को कश्मीरी गेट ट्रॉमा सेंटर में उपचार मिल रहा है। घटना में आसपास से गुजर रही छह गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं 20 से अधिक अन्य वाहन वैनलाइज्ड हुए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट के समय कार में सिर्फ एक व्यक्ति था, जिसकी पहचान डॉ. उमर उ नबी के तौर पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस का मानना है कि उसने कथित तौर पर सुसाइड बम के रूप में धमाका अंजाम दिया।

 

Read more

Local News

Translate »