Wednesday, October 29, 2025

रामनगर में खेला गया रणजी ट्रॉफी मैच हुआ ड्रा, उत्तराखंड के मयंक बने मैन ऑफ द मैच

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड और रेलवे के बीच रामनगर में खेला गया रणजी ट्रॉफी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के चलते उत्तराखंड को तीन अंक मिले, जबकि रेलवे को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

मुकाबले में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 ओवर में 333 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद सैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों की पारी खेली। जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 398 रन बनाते हुए 65 रनों की बढ़त हासिल की। उत्तराखंड के लिए युवराज सिंह सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 92 रन की पारी खेली।

गेंदबाजी में उत्तराखंड के मयंक मिश्रा चमके, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं रेलवे की ओर से कुणाल यादव ने 5 विकेट झटके।

दूसरी पारी में रेलवे ने 23 ओवर में 85 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मैच के आखिरी दिन परिणाम निकलना संभव नहीं था, जिसके चलते दोनों टीमों ने आपसी सहमति से मुकाबला ड्रॉ घोषित किया।

पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट हासिल करने वाले मयंक मिश्रा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक सात बार पांच विकेट एक पारी में लिए हैं और दो बार एक मैच में 10 विकेट चटकाए हैं। मयंक के नाम उत्तराखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

इस नतीजे के साथ उत्तराखंड ने तीन अंक हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि रेलवे को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

 

 

Read more

Local News

Translate »