7.1 C
London
Wednesday, February 5, 2025

राहत सामग्री नहीं मिलने पर ठाकुरनगर के लोगो ने एसडीएम से की मुलाकात

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पिछले दिनों बरसात के कारण आई आपदा से लोग अभी पूरी तरह से उबर नहीं पा रहे। हालांकि सरकार, प्रशासन और अनेक समाजसेवी संगठन जगह-जगह राहत सामग्री वितरित करने पर लगे हुए हैं। लेकिन वार्ड नंबर 10 ठाकुरनगर क्षेत्र में अब तक राहत पैकेज नहीं मिल पाया। जिसको लेकर शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम प्रत्यूष सिंह से मुलाकात की और राहत पैकेज उपलब्ध कराने की मांग की। भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि आपदा में प्रभावित हर व्यक्ति को सहायता उपलब्ध कराए जा सके। सरकार के प्रयासों के बाद भी अभी भी कई क्षेत्र अधूरे हैं। जिस पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही ठाकुरनगर में प्रत्येक प्रभावित को राहत पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान सतपाल गंगवार, सुरेश विश्वास, हरजीत राठी, अखिल विश्वास, संदीप बाल्मीकि, चंदन सक्सेना, सपना रानी, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »