भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। शहर में व्यापारी बनकर व्यापारियों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिससे गुस्साएं व्यापारी नेताओं की मौजूदगी में पीड़ित व्यापारी ने कोतवाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप था कि ठ गी होने के बाद जांच की गई,तो फिलहाल 25लोगों की सूची बनी है। जिनसे आरोपी द्वारा भी ठगी की गई है। व्यापारियों ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
व्यापारी नेता संजय जुनेजा के साथ पीड़ित शिकायतकर्ता के अलावा व्यापारी कोतवाली परिसर पहुंचे और कोतवाल विक्रम राठौर को ठगी की जानकारी दी। शिकायतकर्ता इंडियन मेडिकल एजेसी आरआर क्वाटर निवासी गुलशन कुमार बाठला ने बताया कि सिह कॉलोनी स्थित किराएदार विकास बत्रा उनकी दुकान पर आकर मेरी फर्म आए दिन दस से बीस हजार रुपये का नगद सामान ले जाता था। धीरे-धीरे व्यापारी रिश्ते बनने के बाद 15सितंबर को आरोपी द्वारा 1.93लाख रुपये का सामान खरीदा और बेचने की बात कही। जब उधार माल देने से इंकार किया,तो आरोपी द्वारा चौक दिया गया। चौक लगाने पर चौक बा उंस हो गया। तो कॉल करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा दिए गए सभी नंबर स्वीच ऑफ है। जब जानकारी जुटाई गई। तो आरोपी द्वारा लगभग बीस व्यापारियों से 25.90लाख रुपये का माल या फिर नगदी लेकर रफूचक्कर हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि अभी तमाम लोग ऐसे ओर भी जिनका 50लाख तक की ठगी हो चुकी है। यहां तक कि आरोपी ने हरियाणा के यमुनानगर से भी लाखों की ठगी करने के बाद परिवार सहित फरार हो चुका है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।