भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में जजी के सामने फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि जजी में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को विभिन्न कार्यों से कलेक्ट्रेट, पुलिस आफिस तथा जिला अस्पताल आना जाना रहता है। नैनीताल हाईवे पर वाहनों की अधिकता के कारण प्राय: जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने इस मार्ग पर फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता जताते हुए डीएम से मांग की कि व्यापक जनहित को देखते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।