Wednesday, March 26, 2025

यहां स्नान के दौरान गंगा में डूबा भाई, गोताखोर ने नाबालिग का शव किया बरामद

Share

भोंपूराम खबरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने आए दो सगे भाइयों में बड़े भाई की गंगा में डूबने से मौत हो गई है। मरने वाले भाई की उम्र 16 साल है और उसका नाम अभय भंडारी निवासी देहरादून है।  सूचना मिलते ही परिजन भी ऋषिकेश पहुंचे हैं। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि छोटे भाई अखिल भंडारी के साथ अभय भंडारी मस्तराम घाट पर देहरादून से अकेले नहाने के लिए आया था।

नहाने के दौरान अभय भंडारी गंगा की गहराई में डूब गया। आसपास के लोगों ने नजारा देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर आई। गोताखोर ने किसी तरह गंगा में डुबकी लगाकर अभय को बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में पुलिस अभय को लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अभय को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

Read more

Local News

Translate »