Monday, August 18, 2025

प्रिया शर्मा ने पूर्व बिजनेस पार्टनर पर कराया मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । चर्चित बिल्डर प्रिया शर्मा ने अपने पूर्व पार्टनर सुधीर चावला के खिलाफ कार्यालय में घुसकर अभद्रता, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एलाईड इन्फ्रा एण्ड अदर प्रा0 लि0 की प्रबन्ध निदेशक प्रिया शर्मा का गाबा चौक काशीपुर बाईपास रोड रूद्रपुर में कार्यालय है। प्रिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत सांय वह अपने कार्यालय में बैठ कर दैनिक कार्यों को निपटा रही थी तभी सुधीर चावला निवासी कीरतपुर जो कि कम्पनी में पूर्व में निदेशक रह चुका है, शराब के नशे में जबरन ऑफिस में घुस आया। प्रिया का आरोप है कि चावला ने उसके चैम्बर में आकर अपनी जेब में रखे किसी घातक हथियारनुमा वस्तु पर हाथ रखकर गाली-गलौंच कर अश्लील अपशब्दों का प्रयोग किया। जब उसने उठ कर बाहर जाने का प्रयास किया तो पर सुधीर चावला द्वारा धक्का देकर कुर्सी पर गिरा दिया और कहा कि यदि यहां ऑफिस चलाना है तो मुझे प्रति माह एक लाख रूपये रंगदारी देनी होगी। प्रिया के अनुसार उसके चैम्बर में बैठे वी0के0 सिंह तथा ऑफिस में मौजूद सहयोगी विनोद धामा, शुभम धामा एवं ऑफिस कर्मी प्रदीप कुमार, तरूण, योगराज द्वारा बीच-बचाव कर उक्त सुधीर चावला को पकड़ कर ऑफिस से बाहर किया जाते-जाते सुधीर चावला भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे गया। सुधीर चावला के ऑफिस में घुसने तथा निकलने की विडियों ऑफिस में लगे सी0सी0 टी0वी0 कैमरे में कैद है। प्रिया ने जान माल के खतरे का अंदेशा व्यक्त करते हुए सुरक्षा एवं अपने पूर्व पार्टनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सुधीर चावला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही सुधीर चावला ने बताया कि वो लेन देन सम्बंधी काम से प्रिया मिश्रा से मिलने गए थे। पर प्रिया शर्मा ने उनसे गाली गलौच करते हुए उन्हें फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे दी।

Read more

Local News

Translate »