12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

जनहित में शीघ्र खुलेगा गावा चौराहे का कट

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक बैठक में काशीपुर मार्ग स्थित गावा चौराहे का कट खोले जाने की सहमति बनने के पश्चात जनहित में चौराहे का कट शीघ्र खोला जा सकता है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किए जाने की संभावना है।

भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बताया कि बीते दिनों उनके नेतृत्व में कॉलोनी वासियों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मिला था और उन्हें अवगत कराया था कि काशीपुर मार्ग पर स्थित गावा चौराहे का कट बंद किए जाने से जहां यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं गल्ला मंडी में प्रतिदिन व्यापार के लिए व्यापारियों,आढ़तियों के साथ किसानों व स्थानीय लोगों को भी निरंतर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस संदर्भ में जिलाधिकारी से वार्ता की गई थी। जिन्होंने चौराहे का कट खोले जाने के लिए एक समिति का गठन किया था। जिसमें उप जिलाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शामिल किया गया था। तत्पश्चात एसएसपी दलीप सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। चुघ ने बताया कि गत 21 अगस्त को उनके साथ गठित समिति के अधिकारियों सहित कालोनीवासी पार्षद रजनी रावत, शैलेन्द्र रावत, बलराज संधू, झम्मन लाल शर्मा, सिद्धार्थ छाबड़ा, तरूण चुघ ,राजवीर संधू, केसरदास खेड़ा, गुलशन छाबड़ा, सुनील ठुकराल, प्रवीण अग्रवाल आदि की मौजूदगी में चौराहा कट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी। इसके बाद चुघ ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस संदर्भ में वार्ता की थी। बैठल में कट खोले जाने पर आम सहमति व्यक्त की गई। जल्द ही इस क्त को खोलने के आदेश जारी हो जायेंगे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »