Monday, April 28, 2025

वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : डीएम 

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व बीडीओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि की प्रथम डोज 07 सितम्बर तक शतप्रतिशत करने व संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर सुरक्षा बरती जाए।

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक और बीडीओ को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन की प्रथम डोज को लेकर सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उन स्थानो को चिन्हित करे जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है। उन्होने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन हेतु सेशन साईड बढाते हुये वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाये ताकि लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर के सभी ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी, आशा, आशा फेसीलेटर, एएनएम, एनजीओ आदि टीम को लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सीएचसी, पीएचसी में लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन को पूरा कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सिडकुल क्षेत्र में वैक्सीनेशन हेतु क्षेत्रीय मेनेजर सिडकुल से समन्वय स्थापित करते हुए छूटे गए कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में शुक्रवार व शनिवार को महा अभियान के तहत वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी की यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एसडीएम विवेक प्रकाश, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीएस पंचपाल, डीडीओ डॉ महेश कुमार, एसीएमओ डॉ हरेन्द्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »