17.2 C
London
Monday, September 16, 2024

यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव का बड़ा दांव, शिवपाल और अवधेश समेत इन नेताओं को बनाया प्रभारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बता दें कि राज्य विधानसभा में रिक्त 10 सीटों के लिए उपचुनाव का आयोजन जल्द ही किया जाना है। इस उपचुनाव के लिए अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। उपचुनाव के लिए सपा ने शिवपाल को कटेहरी और अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर सीट का प्रभारी बनाया है। आइए जानते हैं कि किस सीट से किस नेता को उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है।

सीट और प्रभारियों की लिस्ट

  • शिवपाल सिंह यादव, विधायक राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी- कटेहरी (अम्बेडकरनगर)
  • अवधेश प्रसाद, सांसद राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी- मिल्कीपुर (फैजाबाद)
  • लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, यूपी, वीरेन्द्र सिंह सांसद- मझवाँ (मिर्जापुर)
  • चन्द्रदेव यादव पूर्व मंत्री- करहल (मैनपुरी)
  • इन्द्रजीत सरोज, विधायक राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी- फूलपुर (प्रयागराज)
  • राजेन्द्र कुमार, विधायक- सीसामऊ (कानपुर नगर)

क्यों खाली हुई है सीट?

इन सभी सीट में से नौ सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा सदस्य इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल भेजे जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है। हालांकि, इन सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

बसपा सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा है कि बीएसपी सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मायावती ने हाल ही में हुई बैठक में फूलपुर और और मंझवा से पार्टी उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है। मायावती ने पार्टी के लोगों से आग्रह किया कि बीएसपी गरीबों और शोषितों की पार्टी है इसलिए इसके अनुयायी पूरे तन, मन, धना से अपने सहयोग में कमी न आए तो यह पार्टी और मूवमेंट के लिए बेहतर होगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »