भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वाणिज्यिक न्यायालय एवं स्थायी लोक अदालत के उददेश्य लाभ एवं भूमिका के संबंध में ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा वाणिज्यिक न्यायालय एवं स्थायी लोक अदालत के लाभ एवं भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि नवसृजित स्थायी लोक अदालत , ऊधम सिंह नगर में जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों जैसे- वायु / सड़क / जलमार्ग द्वारा यात्रियों या माल के वहन के लिये यातायात सेवा डाक तार या टेलीफोन , अस्पताल या औषधालय , शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थाओं , बैकिंग एवं वित्तीय सेवा विद्युत प्रकाश या जल का प्रदाय सार्वजनिक जन संरक्षण या स्वच्छता प्रणाली , बीमा सेवा एवं आवास व भू सम्पदा सेवाओं के एक करोड तक के मूल्य के मामलों का निस्तारण सुलह – समझौते के आधार पर किया जाता है । आवेदन प्रकिया निःशुल्क होती है, जिसमें कोई भी न्याय शुल्क नहीं लगता है । कोई भी व्यक्ति स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से वाद योजित कर सकता है । इसी प्रकार वाणिज्यिक न्यायालय जिसका कार्यालय देहरादून में स्थित है , के लाभ व भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
वेबीनार के दौरान सुभाषिनी द्विवेदी सदस्या स्थायी लोक अदालत ऊधम सिंह नगर एवं रिटेनर अधिवक्ता रमेश चन्द्र द्वारा भी अपने विचार रखे गये ।