भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जिला समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर उधम सिंह नगर द्वारा नानकमत्ता ब्लॉक में विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व्हील चेयर कान की मशीन बैसाखी स्टिक आदि वितरित की गई साथ ही स्पार्क मिंडा फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए जलपान वह मास्क आदि की व्यवस्था की गई फरवरी माह में बहुत एशिया शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया था उस शिविर में जिन दिव्यांग जनों को आरा आवश्यक उपकरण के लिए चयन किया गया था उनको आवश्यक उपकरण वितरित कर दिए गए साथ ही 20 दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड भी बनाए गए इस मौके पर जिला जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर से सतपाल बत्रा, उमेश कुमार वह जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के स्टाफ कुमारी पारुल मीनाक्षी चौहान अक्षय कुमार आदि बे दिव्यांगजन रजनीश कौर मोहनलाल राजाराम मोहम्मद यासीन दिनेश सोहन सिंह राणा जितेंद्र सिंह विवेक जोशी उपस्थित रहे