भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में *वर्ष 2000 से वर्ष 2022* तक गुमशुदा बालक /बालिकाओं को बरामद किये जाने के निर्देशन में आज *एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम* द्वारा थाना रुद्रपुर में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 606/22 धारा 365 आईपीसी में 06 माह से गुमशुदा बालक उस्मान पुत्र स्वर्गीय मुस्तफा हसन निवासी वार्ड नंबर 13 रेशम बाड़ी थाना रुद्रपुर उम्र – 12 वर्ष को किच्छा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बालक को सकुशल पाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।