भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। काशीपुर बाईपास पर अग्रसेन चौक के निकट सिविल लाइन्स की ओर जाने वाली सड़क पर खुला मेनहोल बड़े हादसे को दावत दे रहा है लेकिन जिम्मेदार इसे नजरंदाज कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीते दिनों में दर्जनों लोग यहाँ दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। यहाँ व्यवसाय करने वाले व्यापारियों का कहना है कि बरसात होने पर यह मेनहोल नजर भी नहीं आता और बहुत राहगीरों सहित वाहन सवार यहाँ चोटिल होते रहते हैं।
इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा का कहना है कि नगर निगम की तरफ से इसे नहीं ढका गया है। इस कारण इसमें गिरकर बड़ा हादसा होने का अंदेशा है। काशीपुर बाईपास की इस लेन से दिनरात हजारों वाहन चालक निकलते हैं। अंधेरा होने के बाद समस्या और बढ़ जाती है। बरसाती सीजन के चलते यह समस्या और बड़ी है। पानी से लबालब सड़क पर खुले मेनहोल दिखाई नहीं देते। इस कारण इसमें गिरकर हादसे होते हैं। जुनेजा के अनुसार ऐसे मामलों में अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
मोहल्ले के रहने वाले सोनी चावला, संदीप सुखीजा, टोनी कुमार, दलीप अरोरा आदि लोगों का कहना था ढक्कन खुला होने से दो पहिया और साइकिल सवार गिरकर चोटिल होते हैं। कहा कि नगर निगम से कई बार शिकायत करने पर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। मुख्य मार्ग होने की वजह से दिन भर वाहनों का आवागमन बना रहता है। नाला खुला होने से वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है।