Monday, April 21, 2025

यहां खाई में गिरी कार 5 लोगों की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। जनपद चमोली के बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में पाँच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है । यह दुखद घटना गाड़ी गांव के समीप कोरेलधार क्षेत्र में उस समय घटी, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी पाँच लोग निजमुला क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गाँव हरमनी (विकासखंड दशोली) लौट रहे थे। शाम लगभग 6:30 बजे यह हादसा हुआ, लेकिन तेज आंधी, तूफ़ान और मूसलधार बारिश के कारण देर रात तक किसी को भी दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल सकी।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर चमोली थाना पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। हालांकि, क्षेत्र में हो रही भारी बारिश और दुर्गम भौगोलिक स्थिति के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन और राहत दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

Read more

Local News

Translate »