विक्रम केशरी,भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 41 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक है। जिनमे से दो लाख से अधिक लोगो को टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीनेशन से वंचित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो की संख्या जिले में अभी भी तीन लाख के करीब है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले वरिष्ठ नागरिकों को फिर 45 वर्ष से अधिक लोगों को टीकाकरण की श्रेणी में रखा था जिसके चलते अब तक जिले भर में 41 प्रतिशत से कुछ अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले की जनसंख्या 2200428 की है जिसमे जिले में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वर्ग की जनसंख्या 5,06,098 की है। इनमें से 2,08,606 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अपर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेन्द्र मलिक के मुताबिक खटीमा 49, जसपुर 41, रुद्रपुर 84, काशीपुर 39, सितारगंज 38, बाजपुर 27, गदरपुर 35 और किच्छा में 30 प्रतिशत को वैक्सीनेट किया जा चुका है।