
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। ठेली फड़ व्यापारियों को लाॅकडाउन में आर्थिक मदद देने और व्यापार खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर आज लघु व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात की। अपनी मांगूं से सम्बंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ठुकराल को सौंपा।

एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि लाॅकडाउन में पिछले करीब एक माह से ठेली फड़ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की आमदनी ठप हो चुकी है। कारोबार बंद होने के कारण लघु व्यापारी घर पर बैठा है जिससे उनके सामने रोजी राटी का संकट खड़ा हो गया है। लघु व्यापारियों को बैंक की किश्त, बच्चों की फीस, बिजली का बिल आदि सब कुछ जमा करना मुश्किल हो गया है। लघु व्यवसायियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लघु व्यापारी सोशल डिस्टेसिंग ओर गाइड लाईन के अनुसार कारोबार करने को भी तैयार है। उन्होंने रोजी रोटी के संकट को देखते हुए लघु व्यापारियों को ठेली फड़ आदि पर कारोबार करने की अनुमति देने और दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की तर्ज पर ठेली फड़ पर कारोबार करने वालों को तीन माह का राशन ओर प्रति माह एक हजार रूपये की आर्थिक समदद देने की मांग की। विधायक ठुकराल ने लघु व्यापारियों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सुभाष गुप्ता, सुभाष रस्तोगी, रमन कोली, आकाश पाल, विश्वनाथ यादव, नन्हे सागर, अशोक रस्तोगी, दीपक सागर, मनोज हालदार, गौतम रस्तोगी, वासुदेव, अशोक सागर, गुड्डू चन्द्रा, रमेश, प्रेम शंकर आदि थे।