भोंपूराम खबरी। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हादसे थमने का नही ले रहे बता दें की नेपाल में आज शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है, 40 यात्रियों को लेकर जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 यात्री घायल हुए. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.नेपाली अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।
अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी. है. बताया जा रहा है कि यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ. यह हादसा तब हुआ जब बस अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से मर्सियांगडी नदी में गिर गई, हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे के शिकार लोगों को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है।