Saturday, July 26, 2025

यहां स्कूल की इमारत गिरने से 4 की मौत, 32 बच्चों को मलबे से निकाला गया

Share

भोंपूराम खबरी,झालावाड़। जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीप्लोड़ी सरकारी प्राथमिक विद्यालय की एक तंग और अमिताबध संरचना अचानक वीरानी में बदल गई जब स्कूल की छत गिर गई। उस समय लगभग 40 छात्र‑छात्राएँ कक्षा में उपस्थित थे। प्रशासन की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कम से कम 17 अन्य घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई गई है। कुछ बच्चों को स्थानीय अस्पतालों के बजाय जिल्हा अस्पताल भेजा गया, जहाँ तीन‑चार की हालत नाजुक बताई जाती है। स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक और प्रशासन की राहत टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और क्रेन मशीनरी समेत उपकरण मलबा हटाने में लगाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, लगभग 60 से अधिक बच्चे छत गिरने के मलबे में दबे थे, जिनकी तलाश में संघर्ष जारी है ।

इस हादसे ने स्कूल की खराब संरचनात्मक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — पहले से ही स्थानिए लोगों और अधिकारियों द्वारा भवन की टूट-फूट की शिकायतें की गई थीं, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शवों को अंतिम श्रद्धांजलि देने तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने इस घटना की भी जाँच कराने का आदेश दिया कि यह ढांचा गिर क्यों गया । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी ज़िला प्रशासन को निर्देश जारी किए कि घायल बच्चों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए, उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए और साथ ही मामले की निष्पक्ष तहकीकात होनी चाहिए

वर्तमान में राहत एवं बचाव कार्य जारी है, दुर्घटना के कारणों की छान‑बीन की जा रही है और प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने के उपाय किए जा रहे हैं। इस घटना ने प्रदेश में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच और मरम्मत की आवश्यकता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया है।

Read more

Local News

Translate »