Sunday, April 27, 2025

3 ऑन 3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन

Share

भोंपराम खबरी।  जिला बास्केटबॉल संघ उधम सिंह नगर एवं वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा आयोजित 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज  मुख्य अतिथि  मनोज कुमार कटियाल विशिष्ट अतिथि श्री अवजोत सिंह प्रबंधक ए जी फीड्स disable society ke Pradesh Adhyaksh  भारत भूषण चुघ , उत्तराखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ डी के सिंह विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया।

प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में अंडर 16, अंडर 18 एवं सीनियर संवर्ग में खेली जा रही है। प्रतियोगीता मे प्रदेश के विभिन्न जनपदो की 54 टीमो ने प्रतिभाग किया. 29 तारीख को प्रतियोगीता के लीग मैच खेले गए. आज प्रतियोंगीता के फाइनल मैच खेले गए.।

फाइनल के परिणाम इस प्रकार रहे

बालिका वर्ग अंडर 16 डी कैंप ने भारतीयम स्कूल को 12-04

अंडर 18

बालिका डी कैंप ने आर ए एन बिलासपुर को 06-02 से हराया

अंडर 18 बालक वर्ग मे जी म पी स रामनगर ने रुद्रपुर को 14-12 से पराजित किया

ओपन महिला वर्ग

देहरादून ने नैनीताल को 21 – 5 से हराया।

अंडर 16 बालक वर्ग

मे जेसीस रुद्रपुर और पांडवास हल्द्वानी को संयुक्त विजेता

ओपन वर्ग

पुरुष

डी बॉलर जसपुर और रामनगर को बारिश होने के कारण संयुक्त विजेता घोषित किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अंकुश रौतेला धर्मेंद्र नेगी सावन मेहरोत्रा हरिश चौहान, सावन, अरुण, करन, नीरज कुमार, सार्थक रहे।

 

 

Read more

Local News

Translate »