12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

कमल और नव्या ने जीता देश के लिए स्वर्ण 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जु-जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) के तत्वाधान में 21 से 27 मार्च तक प्रथम जेजेआईएफवर्ल्ड ई-डुओ सिस्टम टूर्नामेंट 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला उधम सिंह नगर के कमल सिंह व नैनीताल जिले की नव्या पांडेय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिक्स्ड डबल डुओ सिस्टम इवेंट में स्वर्ण पदक अर्जित किया। इस उपलब्धि पर जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के चैयरमेन डॉ नागेंद्र शर्मा, अध्यक्ष भारत भूषण, महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती सहित अन्य पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने कमल सिंह को गर्मजोशी के साथ फूल-माल्यार्पण कर ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। सेंसेई ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में 31 देशों से 371 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मिक्स्ड डबल डुओ सिस्टम इवेंट में कमल सिंह व नव्या पांडेय ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी चाइना जुजित्सु काउंसिल की टीम को 23.5 – 23 के स्कोर के साथ पराजित कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। खिलाड़ियों को जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसेई सुरेश गोपी, महासचिव रेन्शी विनय जोशी, जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के अध्यक्ष सेंसेई देवेंद्र रावत, महासचिव सेंसेई विनोद लखेरा, सेंसेई जोनी हिराम, सेंसेई शोभा, सेंसेई केनेथ लाल, सेंसेई किशोर सिंह, सेंसेई शिवचरण, सेंसेई कृष्णा आंनद, सेंसेई शांति, हरीश धीर, शेखर सक्सेना, कंचन रानी, क्षितिज सिंह, शमशाद अंसारी, रिमी शाह, लविश विश्वकर्मा, अंकित चंदेल, कताक्षा कौर, आकृति कौर, पवनजीत, जय प्रकाश, दिव्या, रानी, निक्की ने बधाई दी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »