भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिला उधम सिंह नगर के कांग्रेसी पदाधिकारियों की एक बैठक जिला कार्यालय गावा राईस मिल में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान जिले की सभी नौ विधानसभाओं की कांग्रेस बूथ कमेटियों की तैयारी भी परखी गई।
महेंद्र पाल ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दिशा निर्देशन व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर सभी जिलों में कांग्रेस संगठन को मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आगामी अप्रैल माह में प्रत्येक विधानसभा में 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूचियाँ तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए गए। पाल ने कहा कि चुनाव तक हर माह के प्रथम सप्ताह में कार्यकर्ता मीटिंग की जाएगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों को कार्यकर्ताओं के दम पर जीतने जा रही है। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि मजबूत संगठन के दम पर काँग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। कहा कि उत्तराखंड की जनता बढ़ती महँगाई, काले कृषि कानूनों, स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दों पर गंभीर है और राज्य में सत्ता परिवर्तन को आतुर है। कांग्रेस को इन्ही मुद्दों पर चुनाव लड़ना होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सोनू, एआईसीसी के पूर्व सदस्य प्रकाश जोशी, नारायण सिंह बिष्ट, संदीप चीमा, जगदीश तनेजा, पुष्कर जैन, संजीव सिंह, राजेन्द्र पाल सिंह पाटु, ममता हालदार, सुशील गाबा, मीना शर्मा, नारायण पाल, सौरभ चिलाना, राकेश वर्मा, गणेश उपाध्याय, अनिल शर्मा, ओमवती कश्यप, अशोक यादव, अरुण पांडेय, हरीश बाबरा, सुहैल अहमद सिद्दीकी, संजीव रस्तोगी, नवतेज पाल सिंह, नंदलाल प्रसाद, परिमल रॉय, अलका पाल, सिद्धार्थ अरोरा, नारायण हालदार, दिलशाद अहमद, उमर अली, सियाराम, वीरेंद्र, चंचल सिंह, जनार्दन सिंह, करण जंग, उत्तम आचार्य, सीपी शर्मा, मदन लाल खन्ना, प्रीत ग्रोवर, इंद्रपाल संधू, अरुण तनेजा, मोहन खेड़ा, संजीव झाम, किशोर कुमार, चंद्रशेखर ओझा आदि सहित सेंकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन जिला महासचिव सुशील गाबा ने किया।