भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 से 31 मार्च तक गोवा में सब-जूनियर व जूनियर बालक वर्ग सेपकटाकरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में प्रतिभाग के लिए उत्तराखंड राज्य टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस विभाग के राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सीके जोशी व विशिष्ट अतिथियों में ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के एमडी विजय गिरधर, भूपेश दुम्का एडवोकेट द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। जोशी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सेपकटाकरा के खिलाड़ी जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे है। जूनियर बालक वर्ग टीम में शिवम नेगी (उधम सिंह नगर), प्रियांशु कुमार (उधम सिंह नगर), राहुल बिष्ट (उधम सिंह नगर), सूरज सिंह (नैनीताल) और अभिषेक रावत (पौड़ी गढ़वाल) शामिल हैं। वहीं सब-जूनियर बालक वर्ग में सक्षम सुयाल (पौड़ी गढ़वाल), कुणाल भट्ट (पिथौरागढ़), जतिन बसेरा ( पिथौरागढ़), प्रशांत कोरंगा (बागेश्वर) और मोहित उप्रेती (अल्मोड़ा) व कोच की भूमिका में तुषार एवं लोकेश शाह को मनोनीत किया गया।
इस मौके पर राजकुमार श्रीधर, उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.पी शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी अंकुश रौतेला, अनिल सिंह, मृणालिनी त्रिपाठी, दिव्या गोस्वामी, अंजलि रावत सहित अनेकों लोगों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्तम प्रदर्शन की कामना की।