Monday, July 14, 2025

24 घंटे के अंदर निलम्बित शस्त्रों और लाईसेंसों को कब्जे में लेने के हुए निर्देश

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में विगत 8 फरवरी को मलिक का बगीचा में अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण के लिए चलाये गये अभियान के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लाईसेंसी शस्त्रों के साथ ही अवैध घातक हथियारों से हमला किया गया। जिससे सैकड़ो अधिकारी एवं कर्मचारी चोटिल हो गये थे। अपर जिला मजिस्ट्रेट फिंचाराम चौहान ने बताया कि बनभूलपुरा के स्थानीय निवासिंयो द्वारा अपने निजी लाईसेंसी शास्त्रों का दुरूपयोग कर शस्त्र लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया ।

उन्होंने कहा भविष्य में इसी प्रकार सार्वजनिक सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाये जाने पर उनके द्वारा लाईसेंसी शस्त्रों का दुरूपयोग किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कुल 120 शस्त्र लाइसेंस धारकों के 127 शस्त्र लाईसेंस को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया है कि 24 घंटे के अन्दर निलम्बित किये गये शस्त्रों एवं शस्त्र लाईसेंसों को कब्जे में लेना सुनिश्चित करें।

Read more

Local News

Translate »