12.9 C
London
Friday, October 25, 2024

23 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन वेलोड्रम पर पड़ीं दरारें, गुणवत्ता पर उठे सवाल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। प्रदेश में जनवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल को लेकर मनोज सरकार स्टेडियम में 23 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन वेलोड्रम में दरारें पड़ गई हैं। 25 अक्तूबर को खेलमंत्री के संभावित दौरे देखते हुए निर्माण इकाई साइकिलिंग ट्रैक पर पेंटिंग कराकर दरारों को भरने में जुटी है।

इस बार राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है। इसके लिए रुद्रपुर स्टेडियम में साइकिलिंग प्रतियोगिता होनी है। स्टेडियम में 23 करोड़ सेवेलोड्रम का निर्माण कार्य चल रहा है। वेलोड्रम में साइकिलिंग का ट्रैक अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया जा रहा है। साइकिलिंग ट्रैक बनकर लगभग तैयार है लेकिन ट्रैक पर जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इसका कारण है सीमेंटेड ट्रैक को पकने के लिए पूरा समय नहीं दिया जाना माना जा रहा है। ट्रैक पर दरारें देख निर्माण इकाई ने पेंटिंग का काम तेज कर दिया गया है। निर्माण इकाई दरारों को भरने में लगी हुई है।

पांच अक्तूबर को विशेष खेल सचिव ने जताया था अंदेशा रुद्रपुर। पांच अक्तूबर को विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था। उन्होंने निर्माण इकाई और खेल विभाग से कहा था कि वेलोड्रम निर्माण में शिकायत मिली है कि जोड़ वाली जगहों को पकने के लिए 14 दिन का समय नहीं दिया गया है। अगर बाद में दरार आईं तो किसी की खैर नहीं होगी। विशेष सचिव का अंदेशा सही साबित हुआ और उनके निरीक्षण के 10 दिन बाद ही ट्रैक के गुणवत्ता की पोल खुल गई।

हैंडओवर का काउंटडाउन शुरू, सिर्फ एक दिन बचा

रुद्रपुर। निर्माणाधीन वेलोड्रम को 15 अक्तूबर को ही खेल विभाग को हैंडओवर करना था। पांच अक्तूबर को विशेष सचिव खेल ने निर्माण इकाई को 10 दिन का और समय देते हुए 25 अक्तूबर को किसी भी हाल में हैंडओवर करने के निर्देश दिए थे। इधर, वेलोड्रम के निर्माण का हाल देखा जाए तो ट्रैक तो बनकर तैयार हो गया है लेकिन ट्रैक में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इसके बावजूद अभी भी कार्य बाकी हैं।

बेलोड्रम का साइकिलिंग ट्रैक अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। दरार आने की कहीं कोई बात नहीं है।- रविंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, पेयजल निर्माण निगम, देहरादून

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »