भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।हरिद्वार में आयोजित कुम्भ के लिए उधम सिंह नगर जिले से 100 होमगार्ड की टीम ड्यूटी करने रवाना हो गयी है। ज्ञात हो कि कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को सहयोग करने वाले होमगार्डों को विशेष परिस्थितियों में जिले से बाहर भेजा जाता है। इससे पूर्व भी जिले से पचास होमगार्ड कुम्भ ड्यूटी के लिए हरिद्वार भेजे गए थे।
जिला कमांडेंट होमगार्ड प्रतिमा ने बताया कि 10 फरवरी को जनपद से 50 होमगार्डों को हरिद्वार भेजा गया। आज सुबह 8 बजे 100 लोगों की टीम पुनः हरिद्वार भेजी गई है। उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक 180 अतिरिक्त होमगार्डों को हरिद्वार कुंभ में भेजा जाना है। उन्होंने बताया कोविड-19 के कारण सबको एक साथ नही भेजा जायेगा। साथ ही 510 में से 330 होमगार्डों के जिले से बाहर जाने पर कानून व्यवस्था को लेकर आने वाली चुनौती को लेकर बताया कि विभाग के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता कुंभ है। प्रतिमा ने बताया कि होमगार्ड की ड्यूटी ऐसे किसी भी विशेष प्रोग्राम के लिए लगाई जाती है। जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस के साथ सामंजस्य की व्यवस्था बना दी गयी है।