भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बीती 29 मई 2022 को थाना रुद्रपुर में हुई फायरिंग व मारपीट प्रकरण में ट्रांजिट कैम्प पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पूर्व में हुई सात गिरफ्तारी के बाद गत दिवस ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने आंठवी गिरफ्तारी की है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 29 मई 2022 को वादी शानू द्वारा रुद्रपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह अपने भतीजे मोहित, जो धनवन्तरी अस्पताल फुलसूंगी में भर्ती है उसको खाना देने आया था। इस दौरान इंस्टाग्राम किसी लड़की को लेकर हुए विवाद के चलते शिवम व सूरज मिस्त्री से गत दिवस गाली गलौच हुई थी। जिसके चलते उक्त शिवम व सूरज ने अपने साथियों को फोन करके बगवाड़ा बुला लिया और गाली गलौच करने लगे। साथ ही जान से मारने की नियत से शानू पर गोली चला दी, जो उसकी गर्दन को छूते हुए निकल गई। जिसपर पुलिस ने उक्त लोगों पर धारा 147,148,149,323,504,506,307 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी। जिसमें पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अभियुक्त पंकज यादव निवासी हरियाणा फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गए लेकिन वह पकड़ में न आ सका। जिस पर पुलिस ने उसपर 15 हजार का ईनाम घोषित किया।
बता दें जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ईनामी व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को निर्देशित किया हुआ है। जिसके तहत पुलिस एसएसपी ऊधमसिंह नगर के पर्यवेक्षण व एसपी सिटी एवं सीओ सिटी के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में अभियुक्त पंकज यादव को गिरफ्तार करने हेतु दबिश भी दी गई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। गत 3 मई को मुखबिर की सूचना पर एसआई धीरज टम्टा, एसआई प्रदीप पंत व अन्य पुलिस टी द्वारा आवास विकास कंचनतारा होटल से करीब 50 मीटर पहले गली के सामने से गिरफ्तार किया। अभियुक्त पंकज ने पूछताछ में बताया कि उक्त शिवम व सूरज द्वारा उसे शराब पिलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया। बता दें पंकज यादव द्वारा रुद्रपुर में वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा में अपने मालिक की पाइप फैक्ट्री से 2 लाख से अधिक रुपये व बाइक की चोरी की थी। जिसके बाद वह पुनः रुद्रपुर आकर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था।