रिपोर्टर। राकेश अरोरा
भोंपूराम खबरी,गदरपुर। उत्तराखंड सरकार के पूर्व काबीना मंत्री और बर्तमान विधायक अरविंद पांडेय ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर बायपास मार्ग को यात्रियों के लिए जल्द शुरू करने को लेकर वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जुलाई माह के अंत तक बाईपास निर्माण के लंबित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा बताते चलें कि क्षेत्रवासियों, राहगीरों और वाहन चालको को काफी लंबे अरसे से अधर में पड़े बाईपास मार्ग के शुरू होने को लेकर काफी उम्मीदें हैं जिसको लेकर तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठन आंदोलन भी कर चुके हैं यहां तक की व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री मनीष फुटेला ने बाईपास को शुरू कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट में रिट भी दायर की थी परंतु तमाम संघर्षों के लंबे इंतजार के बाद बायपास शुरू होने की आस जगी है विधायक अरविंद पांडेय ने एनएच के अधिकारियों को हर हाल में 2 अगस्त तक बाईपास की शुरवात करने के सख्त निर्देश दिए हैं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कार्यदाई संस्था को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और सहयोग से 2 अगस्त को बाईपास का ट्रायल कर शुभारंभ किया जाएगा जिससे नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले भारी वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे जिसके चलते आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।