भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पावकी वेलफेयर सोसाइटी व युवा मंगल दल उधमसिंहनगर के हरविंदर सिंह चुघ, अरविंदर सिंह खुराना व बंटी खुराना के द्वारा गुरुद्वारा साहिब उधम सिंह नगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी ने प्रतिभाग किया। रक्तदान शिविर में 70 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। कैंप में सहयोग देने में हेल्प टू अदर सोसाइटी, नन्हे कदम, जिंदगी जिंदाबाद, जे प्ले स्कूल किच्छा, स्माइल फाउंडेशन, अरनी एजुकेशन किच्छा, प्यारी बेटियाँ समिति, गुरु नानक चैरिटेबल, रेड क्रॉस, गोरक्षा दल रुद्रपुर, वन्दे मातरम हल्द्वानी, उत्तम सिंह सेवा समिति, जागो फाउंडेशन, माँ भगवती जागरण मंच, टोनी ग्रुप, ग्रीन एन्वायरमेंट आदि संस्थाएं शामिल थी। मंगल दल की ओर से इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया ।