भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर – सिडकुल पंतनगर में आज बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान /आरसेटी पंतनगर द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओ के लिए जनरल ईडीपी (हर्बल रंग बनाना ) का छह दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जो की दिनक 18 -02 -2021 को प्रारम्भ हुआ था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के डी नौटियाल (एलo डीo एम ) उधम सिंह नगर एवं आर के उपाध्याय (निदेशक )बड़ौदा आरसेटी पंतनगर द्वारा 28 लाभ्यर्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पात्र वितरित कर किया गया।बता दे की कार्यक्रम समापन की शुरुआत प्रशिक्षण महिलाओ ने अथितियो का स्वागत गायन के साथ किया कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार रखे बता दे की केo डीo नौटियाल ने बताया की यह प्रशिक्षण शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के द्वारा स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने हेतु दिया गया है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा अपने क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करना एवं जागरूकता लाना है,तथा भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षणों पर चर्चा की कार्यक्रम के दौरान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान /आरसेटी के निदेशक आरo केo उपाध्याय ने बताया की भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान के लिए आप सहायता ले सकते है। कार्यक्रम में निदेशक आरसेटी के आलावा कोर्स कोर्डिनेटर संदीप तिवारी सुरेश चंद्र एवं कार्यालय सहायक आकाश कुमार मास्टर ट्रेनर -रीना तिवारी राजकुमार शर्मा अदि सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम को कोरोना वायरस के नियमो के अनुसार किया गया।