14 C
London
Saturday, July 27, 2024

19वें एशियन गेम्स में भारतीय टीम हेतु 16 खिलाड़ी चयनित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी, जुजित्सु एशोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तराखण्ड में पहली बार संपन्न हुए एशियन गेम्स के चयन ट्रायल द्वारा मंगलवार को भारतीय जुजित्सु टीम का चयन कर लिया गया। 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 8 पुरुष एवं 8 महिलाओं का चयन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाडियों की हौसलाअफजाइ करने पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर अलकनंदा अशोक ने 19वें एशियाई खेलों भाग लेने हेतु चयनित भारतीय जुजित्सु टीम के खिलाडियों को बधाई देकर देश के लिए पदक जीतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जुजित्सु खेल की लोकप्रियता और राज्य के खिलाडियों की पदक सूची को देखते हुए इस खेल को राष्ट्रीय खेलों में शामिल कराने का प्रयास किया जायेगा। मंगलवार को स्थानीय इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम पहुंची अलकनंदा अशोक ने पहली बार किसी भी खेल के एशियाई खेलों का चयन उत्तराखंड में कराने पर भी आयोजन समिति को बधाई दी।

चयन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रवि मोहन अग्रवाल एव कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा डिसेबल्ड स्पोटिंग सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ थे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी एवं संचालन जुजित्सु एशोसिएशन उत्तराखंड के कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी ने किया। 16 सदस्यीय टीम में महिला नेवाजा में -48 किग्रा भार वर्ग में नव्या पांडेय एवं अंवेशा देव, -52 किग्रा में रोहिणी कलम एवं अनुपमा स्वेम, -57 किग्रा में निकिता चौधरी एवं अंगीता साइजो, -63 किग्रा भार बर्ग में किरन कुमारी एवं अन्नू, पुरुष वर्ग में -62 किग्रा में कमल सिंह एवं तरुण यादव, -59 किग्रा में सिद्धार्थ सिंह एवं अक्षित,-77 किग्रा अनिरुद्ध एवं विनोद राणा , -85 किग्रा भार वर्ग में अमरजीत लोहान एव उमा महेश्वर रेड्डी का चयन भारतीय टीम मे किया गया।

भारतीय टीम में उत्तराखण्ड के भी 2 खिलाडियों का चयन है। उक्त सभी चयनित खिलाडी ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा सितंबर माह में हाँगझोऊ चाइना में होने जा रहे “19वें एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, उपाध्यक्ष विजेंद्र खर्सोदिया, प्रदेश अध्यक्षा राशिका सिद्धीकी, मुख्य रेफरी आकाश राठौर, गोपाल सिंह खोलिया, ललित जोशी आदि मौजूद रहे|

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »