Monday, July 14, 2025

15 साल के लड़के ने परिवार से मांगा मोबाइल, नहीं देने पर फांसी पर झूला

Share

भोंपूराम खबरी। ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 15 साल के लड़के ने अपने परिवार से नया मोबाइल फोन मांग, लेकिन जब घरवालों ने मोबाइल खरीद कर देने से इंकार कर दिया तो 15 साल का लड़का फांसी पर झूल गया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चाई-4 सेक्टर में सज्जन राजवंशी अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उनके 15 साल के बेटे सोमनाथ राजवंशी ने अपने पिता से मोबाइल खरीदने की जिद की थी। वह अपने परिवार वालों से मोबाइल फोन मांग रहा था, लेकिन परिवार वालों ने किशोर से बोला कि अभी वह छोटा है। सही समय आने पर उसको मोबाइल दे देंगे। इस बात पर लड़का नाराज हो गया और उसने बीती रात को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमनाथ राजवंशी मोबाइल पर गेम खेलने का आदि था। इसी के चक्कर में उसका मोबाइल खराब हो गया था। अब वह अपने घरवालों से नया मोबाइल मांग रहा था, लेकिन घरवालों ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से वह नाराज हो गया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read more

Local News

Translate »