Monday, July 14, 2025

14 जून को होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन -चुघ

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। शहीद ऊधम सिंह मैमोरियल ब्लड सेंटर संचालकों एवं उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा की एक संयुक्त बैठक में विश्व रक्तदान दिवस पर आगामी 14 जून को ब्लड सेंटर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सेंटर के संचालक डा. मनदीप सिंह ने कहा कि लोगों को रक्तदान करने के प्रति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त सेंटर के संचालक मंडल की ओर से सभी क्षेत्र वासियों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शिविर में पधारने की अपील की। बैठक में उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि महासभा द्वारा पिछले कई वर्षों से समय समय पर जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनमें रक्तदान शिविर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा महासभा का यह सौभाग्य है कि शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में सहयोग करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि युवा पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में डा. प्रशांत पाठक, डा. जसविंदर सिंह गिल, डा. राहुल किशोर, डा. नितिक बठला, डा. अजय अरोरा, पंकज बांगा, हरविंदर सिंहबिन्नी चुघ, आशीष छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह सरजू, जगजीत सिंह गोल्डी, दलविंदर सिंह, यमन बब्बर, रोनिक नारंग, पारस चुघ, कपिल कालड़ा, योगेश ग्रोवर, सुनील चुघ, सन्नी धवन, आशु मिड्ढा,हन्नी ग्रोवर दीपक ढींगरा विपिन अरोरा सनी गुम्बर अमन हुड़िया सोनू खुराना, जतिन नागपाल व चेतन खनीजो कमल अरोरा आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »