16.1 C
London
Thursday, September 19, 2024

30 अप्रैल व 1 मई को हल्द्वानी में रूट रहेगा डायवर्ट

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने शनिवार व रविवार को रूट डायवर्जन किया है। घरों से निकलने से पहले यातायात प्लान जरूर देख लें। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में वाहन चालकों को सर्शत प्रवेश दिया जाएगा। बहुत जरूरी होने पर ही वाहन शहर में जा सकेंगे। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन सीजन में पहाड़ी जिलों पर काफी दबाव रहता है। ऊपर से हल्द्वानी में कलसिया पुल ध्वस्त होने से शहर में जाम की समस्या आम हो गई। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने हल्द्वानी शहर के बाहर से पहाड़ पर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। इससे शहर में जाम नहीं लगता। पर कई जगहों पर रूट डायवर्ट की जगहों पर लेन फालो न करने से जाम की समस्या देखी गई है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि यदि यात्री वाहन अपनी लेन का फालो करें तो शहर के बाहर जाम लगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। पर्वतीय मार्ग से रामपुर व बरेली रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से गौला बाइपास रोड को जाएंगे।

पर्वतीय मार्ग से रामनगर व कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहा से लालडांठ बाइपास होकर जाएंगे। काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर को जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग कर नैनीताल को जाएंगे। नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मंगलपड़ाव व गांधी इंटर कालेज तिराहा से एफटीआई को जाएंगे। रामपुर व बरेली रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन मोतीनगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा से होकर कालाढूंगी को जाएंगे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »