भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। द्वित्तीय विशाल तिरंगा यात्रा के निमित्त आज विधायक शिव अरोरा ने प्रेसवार्ता कर यात्रा की रूपरेखा को विस्तार से रखा। आपको बता दे तिरंगा यात्रा जिसकी तैयारी कार्यक्रम सयोंजक धीरेश गुप्ता जिसकी तैयारी को लेकर अपनी टीम के साथ काफी दिनों से लगे हुए हैं। विधायक शिव अरोरा ने बताया तिंरगा यात्रा में मुख्य रूप से केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट रहने वाले हैं , वही 15 अगस्त से ठीक दो दिन पहले 13 अगस्त की शाम 3.30 बजे से तिंरगा यात्रा फुटबॉल मैदान ट्रांजिट कैम्प से प्रारंभ होते हुए झील के पास से डीडी चौक होते हुए अग्रसेन चोक मुख्य बाजार बाटा चौक से गांधी पार्क में समापन होगा। यात्रा को लेकर विधायक ने दावा किया कि यह बहुत विशाल होने वाली है जिसमे देशभक्ति पर आधारित स्कूली बच्चो की झांकिया राष्ट्रीय संस्कृति पर आधारित कई आकर्षक प्रस्तुति उसमे रहने वाली है। विधायक शिव अरोरा ने कहा इस यात्रा में युवा से लेकर हर संगठन हर वर्ग के लोग इसमे रहने वाले हैं जिसमे तिरंगा हाथ मे लिये हजारो की संख्या में लोग सड़कों पर नजर आएंगे। यात्रा में मुख्य आकर्षक भारत माता की झांकी और 51 फिट लंबा तिरंगा रहेगा। विधायक ने कहा निश्चित रूप से 15 अगस्त आजादी का यह पर्व जिसको लेकर पूरे देश मे चारो ओर उमंग हर्षोउल्लास का वातावरण रहता है उसके निमित यह यात्रा बहुत भव्य दिव्य रहने वाली है उन्होंने समाज के सभी लोगो से अपील की अधिक से अधिक संख्या में इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसके साक्षी बने। इस दौरान धीरेश गुप्ता, सुशील गाबा, सुनील यादव, बिट्टू चौहान, मयंक कक्कड़, अनूप दत्ता, मुकेश रस्तोगी, मदन दिवाकर, विधान पांडेय, धर्मेंद्र गंगवार, राजेश जग्गा, गिरीश राठौर, आनंद, सचिन पाठक, राजीव गुप्ता,भूपराम लोधी, महि सकलानी, राकेश लोधी, कैलाश राठौर, संजय आर्य, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।