Friday, May 2, 2025

न्यायालय के आदेश पर जांच को अरविन्द नगर पहुंची एसआईटी 

Share

शक्तिफार्म। क्षेत्र के ग्राम अरविंद नगर में स्वच्छ भारत अभियान, स्वजल योजना व मनरेगा  के तहत बनाए गए शौचालय व हैंडपंप लगाने में अनियमितता की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर गठित एसआईटी ने अरविंद नगर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है ।
गुरुवार को एसआईटी ने शिकायतकर्ता निखलेश घरामी से उनके निवास पर भेंट की। शिकायतकर्ता के बाहर होने की जानकारी मिलने पर जांच समिति के सदस्य गांव के पंचायत घर में बैठक कर  विचार विमर्श किया। इसके बाद शिकायत से संबंधित ग्राम अरविंद नगर आठ  नंबर और सात नंबर गांव जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जांच समिति में शामिल विजेंद्र साह ने बताया कि प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति द्वारा जांच किए जाने वाले गांव की जानकारी ले ली  गयी है। अब उच्च अधिकारियों सूचित कर निरेदेश लिओये जायेंगे। ज्ञात हो कि अरविंद नगर निवासी निखलेश घरामी ने ग्राम सभा में शौचालय निर्माण एवं हैंड पंप लगाने में अनियमितता की शिकायतों को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी । निखिलेश ने  अरविंद ग्राम सभा में 2014 से 2019 के बीच स्वच्छ भारत मिशन ,स्वजल योजना एवं मनरेगा के तहत  शौचालय निर्माण तथा हैंडपंपों को लगाने में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी। शौचालय निर्माण एवं हैंड पंप लगाने में तत्कालीन ग्राम प्रधान व बीडीओ पर धन का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया था। न्यायालय के आदेश पर शासन द्वारा जांच के लिए एसआईटी गठित की गई।

Read more

Local News

Translate »