3.9 C
London
Tuesday, January 21, 2025

विभिन्न पदो के लिए 21 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

- Advertisement -spot_img
spot_img

शक्तिफार्म।  बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश संगठन के चुनाव के लिए शक्ति फार्म ,दिनेशपुर ,रुद्रपुर क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए 5 , महासचिव  व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो-दो उम्मीदवार सहित विभिन्न पदों के लिए 21 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
बंगाली कल्याण समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल ने जानकारी दी है कि प्रदेश संगठन के गठन के लिए उम्मीदवारों से 10 जनवरी तक आवेदन मांगे गये थे। बताया कि अंतिम तिथि तक अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए 21 लोगों ने आवेदन किया है । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के लिए रुद्रपुर क्षेत्र से चंद्रशेखर गांगुली , केके दास ,राजकुमार शाह ,शक्ति फार्म क्षेत्र से भवतोष अचार्य , दिनेशपुर क्षेत्र से सुभाष सरकर ने आवेदन किया है। महासचिव पद के लिए शक्तिफार्म से किशोर राय ,दिनेशपुर से आशुतोष राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए शक्ति फार्म से देबू मंडल , रुद्रपुर से विमल घरामी , कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेशपुर से विकास, उप सचिव के लिए शक्ति फार्म से प्रियजीत राय रुद्रपुर से असित  वाला ,विनय विश्वास , संगठन सचिव के लिए दिनेशपुर से अजय राय ,रुद्रपुर से सुनील मंडल ,शक्ति फार्म से विधान दास ,संजय बाछाड़ ने आवेदन किया है । क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए शक्ति फार्म से रविंद्र विश्वास रुद्रपुर से शिवकुमार , गोविंद राय  ,दिनेशपुर से ब्रिंची मंडल ने आवेदन किया है। वही बताया कि आगामी 17 जनवरी को दिनेशपुर में बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश संगठन के गठन को लेकर एक कोर कमेटी की बैठक होगी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »