Thursday, January 1, 2026

यहां भालू हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर

Share

भोंपूराम खबरी। चमोली / उत्तराखंड के चमोली जिले में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है . भालू के आतंक से ग्रामीण डरे एवं सहमे हुए हैं. लगातार चमोली में बढ़ने से ग्रामीण अंचल से लेकर शहर अंचल में डर का माहौल बन चुका है. रात के अंधेरा हो या सुबह का उजाला भालू अलग-अलग स्थान पर देखा जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ के प्रभागीय वन अधिकारी सर्वेश दुबे ने बताया कि चमोली जनपद में आज नंदानगर ब्लॉक के खुनाणा गांव में गुरुवार को भालू ने केसर सिंह पर हमला कर पूरी तरह घायल कर दिया

बताया जा रहे हैं. कि केसर सिंह जंगल में बकरी चुगाने गया था .तभी भालू ने अचानक उन पर हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग को दी .

 

ग्रामीणों की मदद से घायल केसर सिंह उम्र 35 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया .जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की परामर्श पर जिलाधिकारी गौरव कुमार के आदेश के बाद उपचार हेतु एयर लिफ्ट के माध्यम से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सर्वेश दुबे ने बताया कि हमले में गंभीर घायल केसर सिंह को प्राथमिक तौर पर आर्थिक मदद 25 हजार उनके परिजनों को दे दिया गया है. घायल का उपचार का खर्चा। भी विभाग उठाएगा

Read more

Local News

Translate »