Friday, December 19, 2025

शुभांगी अत्रे ने 10 साल बाद ‘भाभीजी घर पर हैं’ को कहा अलविदा, शो में लौटेंगी ये हसीना

Share

भोंपूराम खबरी। भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल करने वाली शुभांगी अत्रे ने आखिरकार दस साल बाद शो छोड़ने का अनाउंसमेंट कर दिया है। उनकी जगह शिल्पा शिंदे लेंगी, जिन्होंने शो लॉन्च होने पर 9 महीने तक यह कैरेक्टर निभाया था। अपने कैरेक्टर को अलविदा कहते हुए शुभांगी इमोशनल हो गईं और कन्फर्म किया कि शिल्पा उनकी जगह लेंगी। साथ ही अब नए काम की तलाश में है।

शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे संग अपने रिप्लेस गेम पर कहा

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शुभांगी अत्रे ने 10 साल पहले ‘भाबीजी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था। अब उन्होंने पिछले हफ्ते अपना आखिरी एपिसोड शूट किया। उन्होंने अपने रिप्लेसमेंट के पीछे के कारण के बारे में बात करने से परहेज किया। शुभांगी ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘मैंने हमेशा मिसेज कोहली से वादा किया था कि शो में मेरा सफर आन, बान और शान से शुरू होगा और ठीक वैसे ही खत्म भी होगा। मैं इससे बेहतर एग्जिट की उम्मीद नहीं कर सकती थी। रिप्लेसमेंट के कारणों में जाने का कोई मतलब नहीं है। मैं इसे एक आशीर्वाद के रूप में देखती हूं क्योंकि एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं नए किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। आइडिया यह है कि यहां से निकलकर फिर से काम ढूंढना शुरू कर दूं। जिंदगी में इतना कुछ देखने के बाद मैं अब फाइटर मोड में हूं और सिर्फ अपनी बेटी और अपने काम पर फोकस कर रही हूं।’

शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे के लिए कही ये बात

शुभांगी आर्ट्रे ने यह भी माना कि उन्होंने अपने करियर में दो बार शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया है। उन्होंने ‘चिड़ियाघर’ में कोमल नारायण का रोल भी किया था, जिसे शुरू में शिल्पा शिंदे ने किया था। रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं अब यह रिप्लेसमेंट गेम खत्म कर रही हूं। मैंने अपनी मम्मी को बताया कि शिल्पा ने नौ से दस महीने में शो छोड़ दिया तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने मुझे एक न्यूबोर्न बेबी थमा दिया हो। मैंने उस बेबी को दस साल तक पाला और अब मैं उसे उन्हें लौटा रही हूं। मैंने उसे वैल्यूज और संस्कार दिए और मैं उसे पूरे दिल से वापस दे रही हूं। मैं शिल्पा और शो के 2.0 वर्जन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं और मैं सच में उन्हें पसंद करती हूं।’

10 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था ये शो

शुभांगी ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए प्यार बरसाने के लिए ऑडियंस को धन्यवाद दिया। शो की बात करें तो इसमें रोहिताश्व गौर, आसिफ शेख और विदिशा श्रीवास्तव भी हैं।

Read more

Local News

Translate »