भोंपूराम खबरी,गदरपुर। श्री सनातन धर्म मन्दिर सरदारनगर में परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री ज्वाला दास गोसाई जी महाराज की पुण्य तिथि पर आयोजित 38वाॅ विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। गुड़गाव हरियाणा से पधारे संत अनिल कुमार गोसाई द्वारा अपने मुखार बिन्दु से भक्तजनों को ईश्वर भक्ति एवं गुरुभक्ति के बारे में मार्ग दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु कृपा के बिना मौक्ष संभव नहीं है।
इस विशाल यज्ञ में बाहर से पधारे महापुरुष संत अनिल कुमार गोसाई, पंडित पं. राजन शर्मा, पं. भीष्म दत्त शर्मा, पं अनिल कुमार शर्मा, शिवा शर्मा द्वारा अपने-अपने प्रवचनों में ईश्वर भक्ति एवं गुरु महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर पाने के बाद भी जो जीवात्मा ईश्वर भक्ति में तल्लीन नहीं रहता वह पशु तुल्य है। गुरू की कृपा के बिना मोक्ष संमंभ नहीं। सच्चा शिष्य वह है जो गुरू द्वारा बताये गये मार्ग पर चले। इससे पूर्व पं भीष्मदत्त शर्मा ने रामचरित मानस पाठ का समापन मंत्रोच्चार के बीच कराया। इस अवसर पर संत अनिल कुमार गोसाई, पं भीष्मदत्त शर्मा ने हवन-यज्ञ सम्पनं कराया। इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पांडेय द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को लद्यु कथा के माध्यम से युवा पीढ़ी के भविष्य को बनाने के लिए मार्ग दर्शन किया। इस मौके पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भी अपनी भारती संस्कृति को कायम रखने के लिए गुरुओं के प्रति सम्मान बनाये रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करना आवश्यक है। सम्मेलन समापन पर संचालन कर रहे टीकम खेड़ा ने बाहर से आये सभी लोगों को आभार प्रकट किया। इसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके माता कैलाश रानी सुखशांतिनगर, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, राजेन्द्र पाल सिंह, श्याम लाल सुखीजा, धर्मचन्द खेड़ा, ओम प्रकाश आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।