9.2 C
London
Wednesday, January 15, 2025

हटाई जाएगी रूद्रपुर की राममनोहर लोहिया मार्केट

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जी-20 की तैयारियों के लिए चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में रूद्रपुर की दशकों पुरानी राम मनोहर लोहिया मार्केट का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है। रोडवेज के सामने गांधी पार्क से सटी इस मार्केट की करीब 70 दुकानों को हटाने के लिए एनएच ने चिन्हीकरण कर लिया गया है और दुकानदारों को 13 मार्च तक दुकानें हटाने का फरमान सुनाया है। हालाकि प्रशासन प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की बात कर रहा है लेकिन मुआवजा कितना होगा यह अभी तय नहीं है। इस सिलसिले में शनिवार को विधायक और प्रशासन के साथ व्यापारियों की बैठक भी हुयी। व्यापारियों ने मुआवजा और अन्यत्र नहीं बसाये जाने पर अनिश्चित कालीन दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। बता दें जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक 26 से 28 मार्च को रामनगर में होने जा रही है। चूंकि इस सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को पंतनगर से सड़क मार्ग द्वारा रामनगर पहुंचना है। इसलिए पंतनगर से रामनगर तक यातायात के रूट को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर अभियान चला रहा है। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बीते दिवस प्रशासन ने हाईवे पर स्थित सैकड़ों खोखा फड़ों पर जेसीबी चलाई थी। अब दोनों ओर 100 फिट के दायरे में आ रही दुकानों को भी हटाने की तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए एनएच की टीम ने शनिवार को रोडवेज के सामने गांधी पार्क से हटी राम मनोहर लोहिया मार्केट की दुकानों का चिन्हीकरण किया। चौड़ीकरण की जद में इस मार्केट की करीब 70 दुकानें आ रही है। इन दुकानदारों से 13 मार्च तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। इसके बाद प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। हालाकि प्रशासन इन्हें मुआवजा देने की भी बात कह रहा है लेकिन चिन्हिकरण में पता चला है कि दुकानें जिन लोगों के नाम पर आवंटित थी वह लोग उन्हें बेच चुके हैं, ऐसे में मुआवजा किसे मिलेगा और कितना मिलेगा इसको लेकर भी संशय पैदा हो गया है। क्योंकि निगम की सूची में उनका नाम ही शामिल नहीं है। इसी को लेकर व्यापारियों ने आज पहले सीडीओ से मुलाकात की जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला। सीडीओ ने मामला एनएचएआई का होने के चलते हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। बाद में व्यापारियो ंने विधायक शिव अरोरा के साथ साथ बैठक की जिसमें व्यापारियों ने प्रभावितों को अन्यत्र बसाने और पर्याप्त मुआवजा देने की पुरजोर मांग की। विधायक अरोरा ने शाम को मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। उधर व्यापारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ शाम से अनिश्चित काल के लिए दुकानें बंद करने का ऐलान किया है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »